18 लाख होम लोन की EMI क्या है?
Nov 28, 2022
अगर आप घर खरीदने जा रहे हैं और कुछ हजार रुपए कम पड़ जाए, तो आपके दोस्त या रिश्तेदार आपकी खुशी से मदद कर सकते हैं। लेकिन, जब 18 लाख रुपए जितनी बड़ी रकम कम पड़ जाए, तो क्या करेंगे? ऐसे में एसएमएफजी गृहशक्ति होम लोन आपकी मदद करेगा। आप एसएमएफजी गृहशक्ति से 18 लाख रुपए या उससे ज्यादा का होम लोन ले सकते हैं। एसएमएफजी गृहशक्ति होम लोन लेने से पहले घर बैठ उसकी ईएमआई आसानी से जानें। इस काम में हमारा होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर आपकी मदद करेगा।
18 लाख रु. होम लोन की ईएमआई?
मान लीजिए कि आप 30 साल के लिए 18 लाख रुपए होम लोन लेना चाहते हैं। इस लोन पर आपसे हर साल 9 प्रतिशत ब्याज वसूला जाता है। तो, इस स्थिति में ईएमआई जानने के लिए सबसे पहले हमारी वेबसाइट पर मौजूद फ्री होम लोन ऑनलाइन ईएमआई कैलकुलेटर पर जाएं। स्लाइडर की मदद से या सीधे बॉक्स में सबसे पहले अपनी लोन रकम 18 लाख दर्ज करें। फिर दूसरे स्लाइडर की मदद से या सीधे दूसरे बॉक्स में ब्याज दर 9 प्रतिशत और तीसरे स्लाइडर की मदद से या सीधे तीसरे बॉक्स में लोन अवधि 30 साल दर्ज करें। इस स्थिति में ईएमआई 14,483 रुपए, कुल देय मूल राशि 18 लाख, कुल देय ब्याज 34,13,955 रुपए और कुल देय राशि 52,13,955 रुपए बनती है।
ईएमआई जानने के बाद अब देर मत कीजिए गृहशक्ति होम लोन के लिए इस लिंक पर जाकर अप्लाई कर दीजिए।
एसएमएफजी गृहशक्ति होम लोन के लिए अप्लाई करते समय 5 बातों को ध्यान में रखें:
1- अपनी योग्यता जांचें: एसएमएफजी गृहशक्ति होम लोन लेने के लिए आपको हमारे पात्रता मानदंड पर खरा उतरना होगा।
2-सबसे बेहतर ब्याज दर पता करें: आप अपनी योग्यता के हिसाब से सबसे बेहतर ब्याज दर पता करें। एसएमएफजी गृहशक्ति होम लोन सालाना 7.90 प्रतिशत फ्लोटिंग ब्याज दर (आरपीएलआर में संशोधन पर निर्भर) से शुरू होता है।
3-सबसे बेहतर लोन अवधि चुनें: हमारे फ्री होम लोन ऑनलाइन ईएमआई कैलकुलेटर से अपने लिए सबसे बेहतर लोन अवधि चुनें। आप उतनी अवधि चुनें जिसमें कि आप अपना पूरा लोन आसानी से चुका सकें।
4-डाउन पेमेंट: भारत में एसएमएफजी गृहशक्ति समेत कोई भी वित्तीय संस्थान कुल प्रॉपर्टी की कीमत का 90 प्रतिशत से ज्यादा होम लोन नहीं देती है। बाकी के 10 प्रतिशत पैसे लोन आवेदक को देना होता है। इसे डाउन पेमेंट कहते हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से ही होम लोन लें। अगर कुल प्रॉपर्टी कीमत का 70 प्रतिशत लोन लेते हैं, तो बाकी के 30 प्रतिशत आपको डाउन पेमेंट के तौर पर चुकाना होगा। इसलिए होम लोन के लिए अप्लाई करते समय तय कर लें कि आपको कितना लोन चाहिए और आप कितना डाउन पेमेंट कर पाएंगे। आपको कितना लोन मिल पाएगा, ये आपकी योग्यता समेत कई कारकों पर निर्भर करता है।
5-सभी जरूरी दस्तावेज जमा कर लें: एसएमएफजी गृहशक्ति से होम लोन लेते समय संपत्ति से जुड़े कागजात समेत केवाईसी दस्तावेज जैसे कि आय, निवास, आयु, पहचान का प्रमाण जमा कर लें।
होम लोन के लिए जरूरी दस्तावेज |
दस्तावेज के प्रकार |
नौकरीपेशा के लिए |
स्व-रोजगार करने वालों के लिए |
पहचान का प्रमाण |
-पैन कार्ड
-वोटर आईडी
-ड्राइविंग लाइसेंस
-नियोक्ता कार्ड
|
-पैन कार्ड
-वोटर आईडी
-ड्राइविंग लाइसेंस |
आय का प्रमाण |
-2 साल का फॉर्म 16
-नियोक्ता/ कंपनी से सर्टिफाइड लैटर
-सैलरी क्रेडिट के साथ पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
-पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
-पिछले 2 वर्षों का आईटीआर
|
-गणना के साथ पिछले 2 वर्षों का आईटीआर
-कंपनी/फर्म की बैलेंस शीट और लाभ-हानि अकाउंट स्टेटमेंट (सी.ए. से प्रमाणित)
-बिजनेस लाइसेंस की जानकारी
-प्रोफेशनल प्रैक्टिस का लाइसेंस (डॉक्टरों, सलाहकारों, सीए आदि के लिए)
-बिजनेस स्थापित करने का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
-पिछले 6 महीने का प्राथमिक बैंक स्टेटमेंट
|
निवास का प्रमाण |
-आधार कार्ड
-बैंक पासबुक
-मतदाता पहचान पत्र
-राशन कार्ड
-पासपोर्ट
-यूटिलिटी बिल (टेलीफोन बिल, बिजली बिल, पानी बिल, गैस बिल)
|
-आधार कार्ड
-बैंक पासबुक
-मतदाता पहचान पत्र
-राशन कार्ड
-पासपोर्ट
-यूटिलिटी बिल (टेलीफोन बिल, बिजली बिल, पानी बिल, गैस बिल)
|
संपत्ति दस्तावेज |
-डेवलपर को किए गए भुगतान की रसीदें (नए घर के मामले में)
-अलॉटमेंट लैटर/बायर एग्रीमेंट
-पिछले प्रॉपर्टी दस्तावेजों समेत टाइटल एग्रीमेंट (घर के रीसेल के संबंध में)
-सेल एग्रीमेंट की एक कॉपी
-विक्रेता को किए गए प्रारंभिक भुगतान की रसीद
-प्लॉट का टाइटल एग्रीमेंट (मकान निर्माण के मामले में)
-सिविल इंजीनियर/आर्किटेक्ट द्वारा कंस्ट्रक्शन एस्टीमेट
-स्थानीय अधिकारियों द्वारा मंजूर किए गए प्लान की कॉपी
-प्रॉपर्टी पर कोई अतिक्रमण नहीं है, इसका प्रमाण
|
आयु का प्रमाण |
-आधार कार्ड
-पैन कार्ड
-पासपोर्ट
-जन्म प्रमाणपत्र
-10 वीं कक्षा की मार्कशीट
-बैंक पासबुक
-ड्राइविंग लाइसेंस
|
एसएमएफजी गृहशक्ति होम लोन के बारे में इतना सब जानने के बाद देर मत कीजिए। इस लिंक पर जाकर घर बैठे ही होम लोन के लिए अप्लाई कर दें।
आगे पढ़ें: 25 लाख होम लोन की EMI क्या है?
*फौजदारी शुल्क के अधीन। नियम और शर्तें लागू। एसएमएफजी गृहशक्ति के विवेक पर लोन प्रदान किए जाते हैं। हमारी पालिसी के अनुसार फीस और चार्जेज पर जीएसटी लागू हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि लोन एसएमएफजी गृहशक्ति के फैसले पर निर्भर है। अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें
*नियम और शर्तें लागू। एसएमएफजी गृहशक्ति के विवेक पर लोन वितरित किए जाते हैं |